Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर ने नीतू से लिखवाया था गर्लफ्रेंड को 'लव लेटर'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2015 05:38 PM (IST)

    ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी बहुत लोकप्रिय है। ऋषि-नीतू की शादी को लगभग 35 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी बहुत से लोग शायद ये नहीं जानते होंगे कि आखिर इनके बीच प्‍यार कैसे हुआ? अनुपम खेर के शो

    Hero Image

    मुंबई। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी बहुत लोकप्रिय है। ऋषि-नीतू की शादी को लगभग 35 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी बहुत से लोग शायद ये नहीं जानते होंगे कि आखिर इनके बीच प्यार कैसे हुआ? अनुपम खेर के शो 'कुछ भी हो सकता है' में ऋषि इस राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग के लिए लंदन पहुंचे अक्षय, पत्नी के साथ गुजारा दिन

    अनुपम खेर के शो के अगामी एपिसोड में ऋषि कपूर अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलेंगे। ऋषि बताएंगे कि कैसे उनके और नीतू के बीच प्यार की खिचड़ी पकी। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि मेरा अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था और मैं अपसेट था। उसे मनाने के लिए टेलीग्राम(लव लेटर) लिखने में मैंने नीतू की मदद ली थी। इस टेलीग्राम में मैं अपनी दिल की बात लिखना चाहता था। तब हम 'जहरीला इंसान' की शूटिंग कर रहे थे।'

    बेटी आराध्या के साथ वियना रवाना हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन

    आगे ऋषि ने बताया, 'वक्त बीतने के साथ मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए नीतू ही बनी है। मैंने उसे मिस करने लगा था। शूटिंग के लिए यूरोप जाने पर मैंने उसे टेलीग्राम भेज कर कहा कि मैं उसे याद कर रहा हूं। नीतू उन दिनों कश्मीर में काम कर रही थी।'

    बता दें कि ऋषि और नीतू के दो बच्चे रणबीर कपूर और सिद्धिमा कपूर हैं। रणबीर फिल्म एक्टर हैं, जबकि रिद्धिमा की शादी हो चुकी है और वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर हैं।

    क्या वाणी कपूर ने आदित्य चोपड़ा को दे दिया था अल्टिमेटम?